बदमाशों ने रिटायर्ड वन दरोगा से रुपये छीने

बदमाशों ने रिटायर्ड वन दरोगा से रुपये छीने
गोरखपुर -सहजनवां थाने के पास रिटायर्ड वन दरोगा से छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि सोमवार को रिटायर्ड वन दरोगा को कार में बैठाकर बदमाशों ने दस हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
सहजनवां नगर पंचायत के सहिजना निवासी भगवान दास यादव सोमवार की सुबह वह बेटे राजेश यादव के साथ बाइक से कस्बा स्थित एसबीआई पहुंचे और दस हजार रुपए निकाले। फिर बेटे के साथ थाना चौराहा पहुंचे। थाने के सामने वह बाइक से उतर गए और बेटे को अंडरपास से हाइवे की दूसरी लेन पर आने को कहा। भगवान दास एक मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे थे। इसी दौरान कार सवार दो युवक आए और भगवानदास से बात करने के बाद जबरन कार में बैठा लिया। दस हजार रुपये छीनकर मुरारी इंटर कॉलेज के पास उन्हें कार से धक्का देकर फरार हो गए। बेटे के पहुंचने पर पिता ने घटना की जानकारी दी। बेटा उन्हें लेकर तत्काल थाने पहुंचा और तहरीर दी। एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।