बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट, मारपीट में युवक की हुई मौत।

बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट, मारपीट में युवक की हुई मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य
संत कबीर नगर- बेलहर थाना क्षेत्र के दसवा डीह गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद होने लगा जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इसके पहले भी कई बार बच्चों को लेकर झगड़ा हो चुका है।
घटना रात लगभग 11 बजे की है। परिजनों ने बताया हमारे छत पर किसी ने गन्दगी कर दिया था इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
इस दौरान संतोष ऊर्फ पिंटू (34) पुत्र जीवराम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावा पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर बेलहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खलीलाबाद भेज दिया है। गांव में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चल रहा था, जो रविवार की रात अचानक हिंसक रूप ले लिया । फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस ने आरोपियों पकड़ कर थाने ले गई मृतक के चार बच्चे हैं इसमें तीन बेटी एक लड़का है बड़ा बेटा 8 साल राजेश, तीन बेटी बड़ी बेटी नैना 7 वर्ष, मैना 5 वर्ष, पारो 2 वर्ष राजेश गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिवार का इकलौता लड़का था।
पिता मुंबई में रह गए मजदूरी करते हैं माता का बहुत पहले देहांत हो गया था परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने मीडिया सेल को बाइट देते हुए बताए कि बच्चों को लेकर मामूली विवाद में दोनों पक्षों में कहा सुनी में दूसरा पक्ष पहले पक्ष के सर पर भारी चीज से वार किया जिससे युवक की मौत हो गई।