बारिश में तालाब हुई मगहर की मुख्य सड़क

बारिश में तालाब हुई मगहर की मुख्य सड़क
कस्बे के मुख्य सड़क पर लगा पानी
आखिर कब होगा जल निकासी की समस्या का निदान
मगहर । संतकबीर नगर – मगहर में गुरुवार को हुई तेज बारिश से नगर की मुख्य सड़क जल मग्न हो गई। बारिश से सड़क पर घुटने भर पानी लग गया और हर तरफ पानी ही पानी दिखने लगा। तालाब की तरह दिख रही सड़को पर वाहन अंदाज से गुजरते रहे। नगर में जल निकासी की समस्या कब दूर होगी । जो फिलहाल चिंता का विषय बना हुआ है।
नगर पंचायत मगहर की मुख्य समस्या वर्षो से जल निकासी है। इसके समाधान के लिए किये जा रहे कार्य न काफी साबित हो रहे है। जो बरसात आते ही समस्या बढ़ जाती है और कई मोहल्ले जल निकासी का स्थाई समाधान न होने के कारण पानी से घिर जाते है। नगर पंचायत मगहर की वर्तमान कमेटी के द्वारा समस्या को दूर करने के लिए नालो का जाल बिछाने के साथ ही जाम नालो की सफाई युद्ध स्तर पर करा रही है। इन सबके बाद भी पहली बरसात में इन प्रयासो की हवा निकल गई और सड़क पूरी तरह जल मग्न होकर तालाब के रूप में बदल गई। इस कारण अनजान वाहन चालक पानी के बीच अंदाज से गाड़ी दौड़ाते दिखे । बारिश के दौरान नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी जाम नालो की सफाई के लिए जद्दोजेहद करते दिखे। जिनके इस प्रयास से कुछ घंटो बाद पानी की निकासी हो पायी। इस दौरान नालो से निकला सिल्ट/ कचरा लोगो के दरवाजे व दुकानों के सामने लग गया। जिसके बीच से लोग मजबुरन गुजरने को मजबुर हुई। नगर की यह समस्या कब तक और कैसे दूर होगी। कस्बे का हर नागरिक नगर के जिम्मेदारों से सवाल कर रहा है।