बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें एसडीएम व तहसीलदार: अक्षय त्रिपाठी

0

बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें एसडीएम व तहसीलदार: अक्षय त्रिपाठी

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव

बहराइच 21 अगस्त। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाली तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर लें। डीएम ने कहा कि भ्रमण के दौरान यदि यह पाया जाता है कि जल स्तर के घटने, जल भराव इत्यादि के कारण राहत एवं बचाव कार्य से सम्बन्धित किसी विभाग के स्तर पर कोई कार्यवाही अपेक्षित है तो सम्बन्धित विभाग को अवगत कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
डीएम ने बाढ़ से प्रभावित होने वाली तहसीलों को यह भी निर्देश दिया कि विगत 10 वर्ष में आयी बाढ़ के पैटर्न को मद्देनज़र रखते हुए सर्वाेच्च जल स्तर, प्रभावित होने वाले ग्रामों, कटान इत्यादि के सम्बन्ध में डाटा एकत्र करना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के दौरान यदि हमें इस बात की जानकारी होगी कि कितने जल स्तर पर तहसील के कौन-कौन से ग्राम के कौन-कौन मजरे तथा कितनी जनसंख्या प्रभावित होती है तो हम बचाव व राहत कार्यों का संचालन बेहतर ढंग से कर सकेंगे। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं एवं बीमार व्यक्तियों का डाटा तैयार कर लिया जाय। बैठक के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य, अग्निशमन, पूर्ति, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, जल निगम, लोक निर्माण, पुलिस, बाढ़ खण्ड इत्यादि सम्बन्धित विभागों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व तहसीलदारगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...