बाड़ी बिल्डिंग में जावेद ने हासिल किया चौथा स्थान !!

बाड़ी बिल्डिंग में जावेद ने हासिल किया चौथा स्थान !!
संतकबीर नगर- मगहर ! नगर पंचायत मगहर निवासी जावेद कुरैशी ने जनपद स्तरीय बाड़ी बिल्डिंग में चौथा स्थान प्राप्त किया है। कस्बे के इस होनहार युवक ने नगर व जिले का नाम रोशन किया है। जिन्होंने नेचुरल बाड़ी बिल्डिंग एव फिरनेस फेडरेशन मऊ में आयोजित जनपद स्तरीय मिस्टर स्टील मैन 2024 में चौथी रैक हासिल की। इनकी कामयाबी पर सभासद आतिफ ओबैद, अवधेश सिंह, खलील खान, मो. तारिक, नियाज अहमद, अबरार अहमद आदि ने मुबारकबाद देते हुए युवक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।