अयोध्या को हरा कर देवरिया बना वालीबाल चैम्पियन

अयोध्या को हरा कर देवरिया बना वालीबाल चैम्पियन
नगर में खेली जा रही थी स्व. जिया अंसारी मेमोरियल दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता
मैन आफ द सिरीज रहे देवरिया के सलमान
संतकबीर नगर-मगहर
नगर में खेली जा रही स्व. जिया अंसारी मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता की चैम्पियन देवरिया हास्टल बनी। जिसने फाइनल में लगातार तीन राउंड जीत कर विजय हासिल की। विजेता टीम को पूर्व चेयरमैन नुरुज्जमा अंसारी और उप विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
नगर पंचायत नगर के सूती मिल रोड स्थित दुग्गी दुग्गी ग्राउंड पर सोमवार से दो दिवसीय डे नाइट वालीबाल प्रतियोगिता मगहर कस्बे के दिग्गज नेता स्वर्गीय जिया अंसारी की याद में आयोजित की गई थी। जिसमें प्रदेश की नमी टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाकर देवरिया व अयोध्या हास्टल की टीम फाईनल में पहुंची थी। दुधिया रोशनी में खेली जा रही प्रतियोगिता को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का फाईनल मैच काफी कांटेदार रहा और खेल का भरपूर आनंद दर्शको ने लिया। हालाकि कि तीन लगातार राउंट जीत कर देवरिया की टीम ने ट्राफी पर कब्जा किया। अयोध्या की टीम ने दर्शको को थोड़ा निराश किया और उनकी उम्मीदो पर फाईनल में खरा नही उतर सकी। इन सबके बावजूद फाईनल जैसा होना चाहिए था वैसा ही हुआ और पहला राउंड 25/23 दूसरा 25/20 तथा अंतिम राउंड 30/28 कांटे के बी समाप्त हुआ। दर्शकों को उम्मीद थी कि चौथा राउंड भी होगा। लेकिन अयोध्या की मामूली चुक से उन्हे महरूम होना पड़ा। विजेता टीम को पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी व उप विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का मैन आफ द सीरिज देवरिया के सलमान व फाईनल मैच के मैन आफ द मैच वसीम शैफी को चुना गया। इस दौरान सभासद अवधेश सिंह, अब्दुल कलाम, पूर्व सभासद सिबतैन मुस्तफा, परवेज कौसर, अहमद आलम, अहमद अली, सुहेल अख्तर, हाजी फिरोज अहमद, सिराज खान, खलील खान, बप्पा कुटी आदि मौजूद रहे।