अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की कौसिलिंग 03 अप्रैल

अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की कौसिलिंग 03 अप्रैल
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 29 मार्च। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बहराइच में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश हेतु जनपद बहराइच से कुल 39 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिसकी सूचना कार्यालय सहायक श्रमायुक्त गेंदघर बहराइच के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। सभी सफल अभ्यर्थियों को दूरभाष से भी सूचना प्रदान की जा रही है। चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय में प्रवेश हेतु कौसिलिंग अटल आवासीय विद्यालय प्रांगण सिसवा मनकापुर गोण्डा में प्रातः 9ः00 बजे से 2ः00 बजे तक कक्षा 06 हेतु 03 अपै्रल 2025 से तथा कक्षा 09 हेतु 08 अपै्रल 2025 से प्रारम्भ होगी। उन्होनें बताया कि कौसिलिंग के समय समस्त आवश्यक अभिलेख मूल रूप में प्रस्तुत करने होगें। किसी भी जानकारी के लिये श्रम विभाग बहराइच से संम्पर्क किया जा सकता है।