आजाद समाज पार्टी (ASP) ने किया नए पदाधिकारीयो का गठन

Oplus_16908288
आजाद समाज पार्टी (ASP)संत कबीर नगर द्वारा जनपद में किया गया नए पदाधिकारीयो का गठन।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0पी0 मौर्य* !
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को आजाद समाज पार्टी (ASP) के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी काशीराम के शेष नेतृत्व के निर्देश पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के तथा मान्यवर काशीराम जी के विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए संत कबीर नगर जनपद में आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद जी द्वारा पार्टी के विचारधाराओं को आगे बढ़ाने के लिए तथा पार्टी को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए आजाद समाज पार्टी संत कबीर नगर में नए पदाधिकारी का चयन किया गया जो निम्नवत है बबलू यादव (जिला उपाध्यक्ष) मेहदावल, साहिल खान (जिला उपाध्यक्ष) साथा, अमरेंद्र पटेल (जिला उपाध्यक्ष) बेलहर कला, कमलेश गौतम( जिला उपाध्यक्ष) सेमरियांवा, सुहेल (जिला उपाध्यक्ष )बघौली, शिवम कुमार( जिला उपाध्यक्ष) खलीलाबाद, रविंद्र राणा (जिला उपाध्यक्ष) हैसर, रामानुज यादव (जिला महामंत्री), रत्नेश गौतम (जिला कोषाध्यक्ष), अब्दुल अंसारी (जिला संगठन मंत्री), एजाज अहमद( जिला संगठन मंत्री), पिंकी भारती( जिला संगठन मंत्री), देवी नाथ (जिला कार्यालय प्रभारी), कैलाश मौर्य (जिला मीडिया प्रभारी),
पार्टी के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद जी ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने पदों का पूर्णता पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए पूरी ईमानदारी से पार्टी के प्रति उत्तरदाई रहेंगे।