असम के संतो ने किया निर्वाण स्थली पर चादर पोशी और बीजक पाठ !!

असम के संतो ने किया निर्वाण स्थली पर चादर पोशी और बीजक पाठ !!
संतकबीर नगर – मगहर! असम गुवाहटी कौड़ीराम के सज्जन भक्तों ने सपरिवार निर्वाण स्थली के दर्शन किये। संतकबीर की समाधि पर पहुंचे विनोद जायसवाल, गोविंद जायसवाल, जय गोपाल जायसवाल आदि भक्तो ने सोमवार को सदगुरु कबीर समाधि मंदिर पर बीजक पाठ एवं चादर अर्पित किए। पूज्य आचार्य श्री महंत विचार दास ने सत्संग कर आये भक्तो को आशीर्वाद दिया। इनके द्वारा आयोजित भंडारे का संतजनो ने प्रसाद ग्रहण किया।