गोरखपुर- अर्द्धनग्न अवस्था में मिली दो प्रेमी जुगल की लाश

Oplus_16908288
ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
गोरखपुर- अर्द्धनग्न अवस्था में मिली दो प्रेमी जुगल की लाश।
गोरखपुर जिले के थाना चिलुआताल अंतर्गत चिउटहां में मिली युवक – युवती की लाश ।
मृतका युवती का नाम नीतू चौहान है, युवती विवाहित है और दो बच्चों की मां है।
मृतक युवक का नाम विश्वनाथ सिंह है, यह ग्राम सभा बजहा का निवासी है।
मृतक शवों के पास सल्फास की पाई गई बोतल।
पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है पुलिस ।
पूरा मामला मुख्यमंत्री योगी जी के गृह जनपद गोरखपुर का है।
और आज एक फिर चौहान समाज की मिली गई बेटी ।
अब देखना यह है कि प्रशासन नींद से कब जागेगी। इस घटना के पीछे की सच्चाई का पर्दाफाश होगा या सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जायेंगी ।
आगे की खबर के लिए देखते रहिए “आज का भारत लाइव”