अराजक तत्वों ने ट्यूबवेल के फाटक का ताला तोड़ कर सरकारी सम्पत्ति की पहुंचाई क्षति, आपरेटर ने दी तहरीर

अराजक तत्वों ने ट्यूबवेल के फाटक का ताला तोड़ कर सरकारी सम्पत्ति की पहुंचाई क्षति, आपरेटर ने दी तहरीर
गोरखपुर –थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चेचौली में स्थित 228 बी जी ट्यूबवेल के फाटक का ताला तोड़ कर अराजक तत्वों ने ट्यूबवेल के अन्दर घुस कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिए , जिससे ट्यूबवेल बन्द हो गया है। जिसके कारण धान की रोपाई ठप हो गई है।
ट्यूबवेल पर नियुक्त आपरेटर अवधराज यादव पुत्र बालगोविंद यादव निवासी सांखडाड़ थाना खजनी ने हरपुर-बुदहट थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को सुबह जब मैं पहुंचा तो देखा ट्यूबवेल के फाटक का ताला टूटा हुआ है, अन्दर गया तो देखा कि ट्यूबवेल का पथरी राजकुमार उर्फ छोटू पुत्र रामप्रीत यादव व प्रदीप पुत्र सुन्नर यादव ने द्वारा निकाल लिया गया है जिससे ट्यूबवेल बन्द हो गया है। पूछने पर उक्त मनबढों ने जान-माल की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए , किसी तरह भागकर जान बचाया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।