अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर के विवेचकों का अर्दली रूम कर विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई तथा लंबित विवेचनाओं के त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा शेष अभियोगों का शीघ्र अनावरण करते हुए बरामदगी/गिरफ्तारी करने हेतु तथा चार पहिया/दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नंबर प्लेट, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व प्रेसर हॉर्न आदि का चालान करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ई-रिक्शा सत्यापन, किरायेदारों का सत्यापन के लिए विशेष निर्देश दिये गए।
• विवादों का चिन्हीकरण कर समाधान दिवस पर उनका निस्तारण तथा एक पक्षीय पाबंद कराने के लिए निर्देशित किया गया।
• बैंको की नियमित रूप से चेकिंग करते हुए अपेक्षित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• जनसुनवाई रजिस्टर का संपूर्ण विवरण अंकित नहीं पाये जाने पर रजिस्टर को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• भांग की दुकान पर चिप्पड़ बेचने की शिकायत आ रही है उन दुकानों को चिन्हित कर कठोर कारवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
• IGRS की प्रार्थना पत्र को समययुक्त व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
• महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण व मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।