अपनी जनता पार्टी द्वारा 27764 सरकारी विद्यालयों को बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन।

0

अपनी जनता पार्टी द्वारा 27764 सरकारी विद्यालयों को बंद करने के विरोध में दिया ज्ञापन।

अपनी जनता पार्टी द्वारा प्रा0 बि0 व उच्च प्रा0 विद्यालयों को बंद करने के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय के सापेक्ष जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

ब्यूरो रिपोर्ट- कैलाश पति मौर्य

संत कबीर नगर – आज दिनांक 8 जुलाई 2025 को अपना जनता पार्टी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 27764 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बंद किए जाने के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय के सापेक्ष जिला अधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया।
आपको बताते चले की आज अपनी जनता पार्टी के बैनर तले जिला अध्यक्ष मंजीत मौर्य अपना की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27764 संचालित प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पेयरिंग/मर्जर करने के नाम पर विद्यालयों को बंद करने से बचाने के लिए अपनी जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदय के सापेक्ष में जिलाधिकारी संत कबीर नगर को एक लिखित ज्ञापन दिया। पार्टी के जिला अध्यक्ष मनजीत मौर्य ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश संख्या 68- 5099/ 328/2025 अनुभाग 5 बेसिक शिक्षा विभाग 9944 09/2025 दिनांक 16 जून 2025 के माध्यम से उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 बच्चों से कम नामांकन वाले 27764 विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में पेयरिंग/ मर्जर करने हेतु आदेश निर्गत किया गया था ।
जो संविधान व जन विरोधी है अपनी जनता पार्टी संविधान विरोधी वह जन विरोधी शासनादेश को निरस्त करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पेयरिंग मर्जर नीति को तत्काल प्रभाव से रोक कर प्राथमिक विद्यालयों को बंद होने से बचाया जाए प्रदेश के समस्त 2लाख 15 हजार 2सौ 84 विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के अतिरिक्त कक्षा अनुसार शिक्षकों की नई भर्ती कराई जाए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से केवल शिक्षण कार्य ही लिया जाए एवं 31 अन्य विभागीय कार्यों से मुक्त किया जाए शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTI) के अनुसार स्थानीय विद्यालय की गारंटी सुनिश्चित कर आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाए समस्त प्रकार के प्राथमिक विद्यालयों को किसी भी स्थिति में निजी हाथों में देने से रोका जाए ।
उतर प्रदेश सरकार ,प्रदेश की जनता को शिक्षा की ओर जाने से रोकने के लिए अग्रसर होती दिखाई दे रही है अतः इस पर उचित से उचित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक विद्यालयों को पेयरिंग/मर्जर होने से रोका जाए जो जनहित के लिए आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...