अपने ही पार्टी के विधायक पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने भ्रष्टाचार सहित लगाया अनेकों आरोप

अपने ही पार्टी के विधायक पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद ने भ्रष्टाचार सहित लगाया अनेकों आरोप
ब्लाक प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधि ने शहर के एक निजी होटल मे प्रेसवार्ता कर एक जन प्रतिनिधि पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप संतकबीरनगर जिले के क्षेत्र पंचायत सेमरियावां की बैठक में हुए हंगामे के बाद लगातार एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं। विधायक सदर द्वारा गुरुवार को प्रेसवार्ता करके ब्लाक प्रमुख एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाये थे, वहीं शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख मजहरुन्निशां एवं प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करके सदर विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि मैं एक मुसलमान हूं और भारतीय जनता पार्टी एवं संघ परिवार से वर्षों से इस बात के लिए प्रयत्न कर रहा था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण हो। इसके लिए मैने भी राम मंदिर निर्माण हेतु 01 लाख 11 हजार र संघ के प्रांत प्रचारक के माध्यम से दिनांक 23.01.2021 को समर्पित किया था। भारतीय जनता पार्टी का सच्चा सिपाही कौन है और कौन मूल विचारधारा से ताल्लुक रखता है। जनप्रतिनिधि द्वारा मुझे भाजपा से निष्कासित कराने की बात 1 कही जा रही है। मुमताज ने आरोप लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपील किया है कि उक्त जन प्रतिनिधि के कार्यों की समीक्षा करवाकर उन्हें ही निष्कासित करे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उक्त जनप्रतिनिधि द्वारा मेरे विरुद्ध कुछ न्यूज पेपर की कटिंग दिखाकर मुझे अपराधी बताया गया है। हां ये सच है कि मेरे ऊपर कुछ मुकदमे दर्ज हैं लेकिन किसी मामले में न्यायालय से दोष सिद्ध नहीं हुआ हूं। विधायक के ऊपर बीडीसी का अपहरण का आरोप भी लगा है जिसकी खबर भी समाचार पत्रों में में प्रकाशित हुई है और अन्य मामले भी हैं जिसकी कटिंग मेरे पास भी है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे एवं मेरे परिवार तथा किसी सहयोगी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार उक्त विधायक होंगे।