अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई , एक की मौत , पांच अन्य घायल
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई , एक की मौत , पांच अन्य घायल

बखिरा , संत कबीर नगर । बखिरा क्षेत्र के पटवरिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । गोरखपुर से सिद्धार्थ नगर के त्रिलोकपुर जा रही ब्रेजा कार बुधवार की भोर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । टक्कर इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए । हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पांच अन्य घायल हैं । सूचना पर घटनास्थल पर पंहुचे थानाध्यक्ष बखिरा राकेश कुमार सिंह ने पुलिस बल व ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को एम्बुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी मेंहदावल पंहुचाया । मेंहदावल अस्पताल से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष बखिरा ने बताया कि घटना थानाक्षेत्र के ग्राम पटवरिया का है । जनपद सिद्धार्थ नगर के त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के ग्राम छगडिहवा निवासी ओम प्रकाश सोनी पुत्र राम सागर सोनी अपने पत्नी एवं अन्य के साथ एक नवजात शिशु को दिखाने गोरखपुर अस्पताल गए थे । गोरखपुर से मारुति ब्रेजा कार से वापस घर जा रहे थे । जैसे ही कार थानाक्षेत्र के ग्राम पटवरिया के पास पंहुची । अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए । बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई और कार पेड़ से टकरा गई । कार में छः लोग सवार थे । ओमप्रकाश सोनी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जबकि उनकी पत्नी ज्योति सोनी , ध्रुपराज सोनी व बुद्धू सोनी पुत्रगण स्वामीनाथ सोनी ग्राम छगडिहवा , कमलावती पत्नी दिनेश ग्राम नकाही थाना बखिरा तथा शिव प्रसाद सोनी पुत्र बलिराम सोनी निवासी ग्राम व थाना इटवा जनपद सिद्धार्थ नगर गम्भीर रुप से घायल हो गए । घायलों को एम्बुलेंस से मेंहदावल सीएचसी भेजवाया गया । स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
