संगम चौरसिया एवम् वेद प्रकाश यादव ने 36 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान

गोरखपुर के संगम चौरसिया एवम् वेद प्रकाश यादव ने महाराष्ट्र मे आयोजित 36 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया जनपद का मान !
गोरखपुर-
महाराष्ट्र के नाशिक में आयोजित 36 वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में गोरखपुर के संगम चौरसिया एवम् वेद प्रकाश यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गोरखपुर जिले एवं भारतीय डाक विभाग का मान बढ़ाया । वेद प्रकाश यादव 97 किलो भारवर्ग और संगम चौरसिया 77 किलो भारवर्ग मे परचम लहराया हैं। दोनों पहलवान रेलवे डाक सेवा में कार्यरत हैं। महाराष्ट्र के नाशिक में 22 से 25 जुलाई तक अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ , जिसमें देश के विभागीय पहलवानों ने हिस्सा लिया । कानपुर रेल डाक सेवा में कार्यरत वेद प्रकाश यादव ने 97 किलो व बरेली रेल डाक सेवा में कार्यरत संगम चौरसिया ने 77 किलो भारवर्ग मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। पहलवान संगम चौरसिया मूल निवासी खजानी गोरखपुर एवम् पहलवान वेद प्रकाश यादव कुरीबाजार बेलघाट गोरखपुर के मूल निवासी है ।
दोनों की उपलब्धि पर पोस्ट मास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव बरेली परिक्षेत्र व पोस्टमास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र, निदेशक डाक सेवाएं कानपुर परिक्षेत्र श्री सुबोध कुमार सिंह,प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा कानपुर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व अधीक्षक रेल डाक सेवा बरेली मंडल श्री मनोज कुमार व समस्त अधिकारी , कर्मचारियों व गिरिवर मिश्र, विष्णु गुप्ता, दीपक मल्ल,प्रतीक पांडेय रजत पांडेय, पवन पांडेय राहुल यादव, विपुल मिश्रा ,विवेक , अच्युतानंद, कन्हैया, पंकज यादव, दुर्गेश सिंह आदि ने बधाई दी ।