अंडर पास के निकट पोकलेंड क्रेन पलटा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

अंडर पास के निकट पोकलेंड क्रेन पलटा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया के 49 सी रेलवे क्रासिंग के अंडर पास के मुहाने पर पोकलैंड क्रेन पलट गया,और उसके ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई,जिस कारण कोई हादसा नहीं हुआ है,लेकिन अफरा तफरी का माहौल बन गया था।
रिसिया कस्बे के बीचों बीच में 49 सी क्रासिंग पर बना अंडर पास शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इसके निर्माण के तौर तरीको पर शुरू से ही समाजसेवी,व्यापारी और नागरिक मुखर होकर विरोध कर रहे हैं,अंडर पास में गलत मोड़ और घुमाव देने से दुर्घटना का क्षेत्र बन गया है।और अंधा मोड़ देने के कारण आए दिन वाहन एक दूसरे से भिड़ रहे है। तथा पलट जा रहे है।इसके साथ ही हल्की सी बारिश होने पर जल भराव हो जा रहा है। जिस कारण स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।लोग घायल भी हो रहे है।
शाम 4 बजे रिसिया पुलिस चौकी की ओर से रेलवे क्रासिंग की ओर जा रहे पोकलैंड क्रेन खुले अंडर पास के मुहाने पर पलट गया ,उस समय रोड पर जाम नही था,इसलिए कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ,और ड्राइवर ने भी कूद कर अपनी जान बचा ली है। परंतु लोग सकते ने है। कि भविष्य में अंडर पास के चलते गंभीर हादसे होंगे।