जनता लघु माध्यमिक विद्यालय बरूआ बितनिया का डीएम ने किया औचक निरीक्षण !

जनता लघु माध्यमिक विद्यालय बरूआ बितनिया का डीएम ने किया औचक निरीक्षण !
व्यवस्थाएं दुरूस्त न मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्थानान्तरण के दिये निर्देश !
ब्यूरो रिपोर्ट- दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 15 मई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत जनता लघु माध्यमिक विद्यालय बरूआ बितनिया का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन की व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने, निर्धारित मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन की तैयारी न मिलने, बच्चों की पुस्तके ठीक न होने तथा काफी दिनों से कापियां चेक न होने जैसी कमियों का संज्ञान लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्थानान्तरण करने के दिये निर्देश। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विगत 08 मई को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण में विद्यालय में स्थापित बोर्ड को अद्यतन करने के निर्देश के बावजूद अब तक पूर्वाधिकारियों का विवरण व सूचना दर्ज पायी गयीं।