अलमारी खोलकर सोने के जेवरात समेत नगदी ले कर फरार चोर

अलमारी खोलकर सोने के जेवरात समेत नगदी ले कर फरार चोर
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच
रिसिया थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती नगर में बीती रात दरवाजे को खोलकर घर में घुसे चोरों ने अलमारी खोलकर करीब 11 हजार नगदी सहित जेवरात उड़ाकर चम्पत हो गए, चोरी की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, वैसे भी नगर के ज्यादातर लोग ड्रोन के उड़ने से रतजगा कर रहे है। इसके अतिरिक्त पूरी रात कस्बे मे चोर की अफवाह से लोग आशंकित रहे और रात भर लाठी डंडों के साथ सड़कों पर दिखाई दिये।
थाना रिसिया के वार्ड सरस्वती नगर निवासी अनुराग जयसवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कि बीती रात अज्ञात चोर मेरे घर में दरवाजे को खोलकर घुस गए, और फिर कमरे की अलमारी खोलकर करीब 11 हजार नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए हैं, घटना की जानकारी परिजनों को सुबह जागने पर हुई। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है रोजाना ड्रोन के उड़ने से नगर के लोग हलकान थे, और रतजगा करते थे, इस घटना ने लोगो को दहशत में ला दिया है। इससे पूर्व शनिवार की रात ग्राम मझौवा मुजेहना निवासी पिंटू के घर भी चोर छत के रास्ते घर मे घुस गये और नकदी व चांदी की पायल चुरा ले गये थे। इस घटना के संबंध मे थाना प्रभारी ने बताया की मौके पर जाकर जांच की गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।