अलग अलग स्थानों पर हुए हादशे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत
अलग अलग स्थानों पर हुए हादशे में दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत
धनघटा, सन्तकबीरनगर धनघटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात दो अलग अलग स्थानों पर हुए हादशे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शिकार हुए लोगो को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर सीएचसी हैंसर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार में विश्वनाथ पुत्र राम सिंगार के घर लड़की की शादी थी। शादी में गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थानांतर्गत ग्राम रेहरवा से बारात आयी हुई थी। बारात में रेहरवा गांव निवासी दो सगे भाई 23 वर्षीय विनोद, 20 वर्षीय दीपक पुत्र जीएन भी बाइक से आये हुए थे। दोनो भाई भोजन कर बाइक से घर लौट रहे थे अभी वह मुंडेरा शुक्ल व बंसवारी गांव के बीच राम जानकी मार्ग पर पहुंचे थे तभी सिकरीगंज से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने बाइक को सामने से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद बाइक पर बैठे दोनो भाई सड़क किनारे गिर पड़े। इस बीच बोलोरो चालक गाड़ी छोड़कर मोके से फरार हो गया। इस बीच गश्त पर जारही पिआरवी पुलिस ने सड़क पर गिरे लोगो को देखा। दोनो को पुलिस ने सीएचसी हैंसर लाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचित किया। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में स्वजनों की चीख पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे ने बताया कि शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। बोलोरो व छतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक करवाई की जा रही है।
दूसरी घटना धनघटा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में मंगलवार की रात लगभग ग्यारह बजे घटी। मझौरा सिवान से मिट्टी लदी ट्राली लेकर ट्रैक्टर चालक महुली थाना के झिंगुरा पार गांव जा रहा था। जब ट्रैक्टर ट्राली मझौरा गांव के उत्तर बंधे को पार कर रही थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे मिट्टी लादने वाले कुछ मजदूर इधर उधर कूद कर जान बचाई। लेकिन झिंगुरा पार निवासी 25 वर्षीय मजदूर आवेश पुत्र महबूब ट्राली के नीचे दब गया। घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मोके पर पहुंच गए। आनन फानन में ट्राली से मिट्टी निकाल कर ग्रामीणों की मदद से ट्राली को सीधा कर उसमें दबे मजदूर को बाहर निकाला गया। उसे फौरन सीएचसी मलौली ले जाया गया। जहां सिसचसी के डॉक्टरों आवेश को मृत घोषित कर दिया गया। देर रात मिट्टी खनन को लेकर चर्चा भी शुरू हो गयी। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में मझौरा गांव के सिवान में बड़ी मात्रा में मिट्टी का खनन किया जा रहा था। इस पर यदि रोक लगती तो मजदूर के साथ घटना नही होती। प्रभारी निरीक्षक धनघटा जेपी दुबे ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। यदि कोई तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी। घटना के बाद झिंगुरापार में परिजनों के घर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।
