अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की हुई मौत

अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की हुई मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
गोरखपुर/ब्रेकिंग्- बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ओझौली ग्राम सभा के विशुनपुर टोले में जोखन यादव (65) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई। जोखन यादव रविवार को करीब 11 बजे अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई रहे थे कि इस बीच बारिश शुरू हो गई। जोखन बगल में स्थित बागीचे में जाकर बैठ गए। तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। बिजली गिरने की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जोखन के दो पुत्र हैं दोनों रोजी-रोटी के लिए परदेश में काम करते हैं। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी घटना में नवलपुर गांव निवासी रेंगई मौर्या (65) की रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। रेंगई सुबह पुत्र चंद्रिक, पुत्री बबीता व पत्नी रीता देवी के साथ गांव के बगल में स्थित बैरियाखास के राजी बैरिया टोले के पास खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोपहर करीब 12.15 बजे तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली चंद्रिका के ऊपर गिरी जिससे चंद्रिका बुरी तरह झुलस गए। जबकि पत्नी व बच्चे बेहोश हो गए। कुछ देर बाद उन्हें होश आया तो चंद्रिका को झुलसा देखा। मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर बड़हलगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।