अलग-अलग गांव से 5 बच्चे एक ही समय पर गायब ।

0

Oplus_16908288

अलग-अलग गांव से 5 बच्चे एक ही समय पर गायब ।

संत कबीर नगर – 

आज दिन बृहस्पतिवार सुबह 10:10 पर खलीलाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उस्का खुर्द निवासी पिता जोगिंदर यादव पुत्र दुर्बल यादव ने बताया कि दिनांक 16/07/2025 समय लगभग 3 बजे शाम मेरा लड़का अनुराग यादव उम्र लगभग 12 वर्ष व मोहल्ले के आजाद पुत्र जयहिन्द निवासी तितौवा उम्र 12 वर्ष, किशन पुत्र व्यास शर्मा निवासी तितौवा उम्र 13 वर्ष, अनीश चौहान पुत्र मोहन चौहान निवासी तितौवा उम्र 12 वर्ष, तथा युसुफ पुत्र मो० हसन निवासी केरमुआ माफी 13 वर्ष, गुल्लक तोड़‌कर पैसा लेकर घर से कहीं चले गये, सभी लोग अभी तक घर वापस नहीं आये। काफी तलाश किया गया , किन्तु पता नहीं चल पाया। मोहल्ले के बच्चे बीर पुत्र संजय भट्‌ट द्वारा पता चला है कि ये सभी लोग लखनऊ गये हैं बीर को भी लखनऊ साथ-चलने के लिए कह रहे थे किन्तु वीर साथ लखनऊ जाने से मना कर दिया। नात- रिश्तेदार व अन्य जगहो पर पता करने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया।

सूचना पर कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी ने गुमशुदी दर्ज कर ली है।

हुलिया व पहनावा – 

 

1. अनुराग यादव इकहरा बदन, रंग गोरा हाफ टी-पार्ट आसमानीकलर का हाफ पैन्ट, काले रंग का ।

 

२. आजाद-  इवहरा बदन, रंग गोरा क्रीम हजरका टी-शर्ट, जींस-पैंट काले रंग का ।

 

3- किशन इकहरा बदन, रंग सांवला सफेद कलर का टी-शर्ट व पैंट।

 

4. अनीश चौहान रंग सांवला नीला शर्ट ग्रे कलर जींस-पैंट।

 

5- युसुफ दोहराबदन, रंग गोरा नेवी ब्लू टी-शर्ट व मेहदी कलर पैंट।

इनके बारे में कोई भी सूचना मिलने पर निम्न पते पर सम्पर्क करे व फोन कर मानवता का परिचय दें ।

 

जणेन्द्र यादव पुत्र दुर्बल यादव ग्राम – उस्का खुद थाना कोतवाली खलीलाबाद , जनपद- सन्त कबीर नगर ।

मो०- 9721726537

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...