अख्तर हुसैन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवाबगंज पायनियर टीम ने 18 रन से बहराइच को हराकर जीता

0

अख्तर हुसैन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवाबगंज पायनियर टीम ने 18 रन से बहराइच को हराकर जीता

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

नवाबगंज बहराइच नवाबगंज के शंकरा मैदान पर एक सप्ताह तक चलने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन व पायनियर ग्रुप के तत्वाधान में अख्तर हुसैन मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को फाइनल मुकाबला नवाबगंज पायनियर क्लब व आर एन एस क्रिकेट क्लब बहराइच के मध्य खेला गया जिसमें नवाबगंज पायनियर क्लब टीम ने रोमांचक मुकाबले में 18 रन से बहराइच आर एन एस क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों के खिलाड़ियों समाजसेवी शहाबुद्दीन खान के द्वारा परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत हुई।
पहले नवाबगंज पायनियर टीम के कप्तान आशीष चंद्र ने टास जीतकर कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट पर ताहा 11 बाल पर 9 रन समर 26 बाल पर 21 साद अहमद 56 बाल पर 61 सम्राट तिवारी 30 बाल 56 एहसान हुसैन 9 बाल पर 13 विरेन्द्र 5 बाल पर 14 रन की बदौलत आठ विकेट पर 196 रन का स्कोर किया जवाब में आर एन एस क्रिकेट क्लब बहराइच ने आल आउट शिवम् शुक्ला 11 बाल पर 13 रन वैभव सूरज 4 बाल पर 1 रन प्रमोद कुमार 8 बाल पर 10 रेहान 12 बाल पर 12 रन देवेश राव 15 बाल पर 18 रन अंकित पांडेय 32 बाल पर 36 रन तुषार सोनी 27 बाल पर 31 रन, के सहयोग से 178 रन का स्कोर किया। रोमांचक मुकाबले में नवाबगंज ने 18 रन से आर एन एस क्रिकेट क्लब बहराइच को पराजित कर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया नवाबगंज पायनियर टीम के खिलाड़ी मैन आफ द मैच विरेन्द्र को और मैन ऑफ द सीरीज सम्राट तिवारी को घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडा़यो को प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पायनियर आफ ग्रुप बहराइच के प्रबंधक आसिफ केरवानी ने कप और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अकील अहमद व एहतियात कमाल ने निभाई, इस दौरान रूपैडिहा केवल पुर के पूर्व प्रधान ज़ुबैर फारूकी, इशरत महमूद,फरीद खान , कमेटी के तनवीर अख्तर सलीम अख्तर आदि मौजूद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...