अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत !

Oplus_16908288
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार की मौत !
रिसिया स्थित सरिया फैक्ट्री मे कार्य करता था युवक !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच।
रिसिया के सैदा बभनी के निकट सरिया मिल से काम कर घर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
थाना मुर्तिहा के नई बस्ती पटहा गौड़ी निवासी युवक मनोज कुमार यादव (30) रिसिया स्थित सरिया फैक्ट्री मे कार्य करता है शुक्रवार को वह कार्य निपटाकर मोतीपुर स्थित बाईक से घर जा रहा था। जब वह बहराइच-नानपारा हाईवे के सैदा बभनी के निकट पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे युवक बाईक सहित उछलकर काफी दूर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जायेगी।