अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल !
संतकबीर नगर- मगहर! खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित समरधीर मंदिर चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आस -पास के तमाम लोग मौके पर जुट गये और एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए भेजवाया। घायल युवक के होश में न होने की वजह से उसका नाम, पहचान व पता नही चल सका।