आदित्य कुमार गुप्ता ने CMS स्कूल टाॅप कर बढ़ाया विद्यालय और जनपद का मान

आदित्य कुमार गुप्ता ने CMS स्कूल टाॅप कर बढ़ाया विद्यालय और जनपद का मान ।
संतकबीर नगर-
संत कबीर नगर के रहने वाले आदित्य कुमार गुप्ता जो लखनऊ के सिटी माॅन्टेसरी स्कूल लखनऊ के छात्र है, इन्होंने अपने मेहनत और लगन से वर्ष 2025 इन्टरनेशनल बोर्ड IGSCE परीक्षा में आल सब्जेक्ट में A स्टार की ग्रेड लाते हुए विद्यालय को टॉप किया, साथ ही साथ जनपद संत कबीर नगर का भी मान बढ़ाया ।
पुत्र की इस सफलता पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रभात कुमार गुप्ता ने पुत्र को बधाई दिया तथा पुरे परिवार में खुशी का माहौल है।
“आज का भारत लाइव परिवार” CMS विद्यालय लखनऊ और जनपद संत कबीर नगर का मान बढ़़ाने वाले छात्र आदित्य कुमार गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
वहीं छात्र आदित्य कुमार गुप्ता की इस गौरवान्वित सफलता से उनके परिवार के साथ-साथ उनके दोस्तों और रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है, और सभी के द्वारा बधाईयां देने का तांता लगा हुआ है ।