अभियान चला कर विद्युत विभाग ने काटा 106 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन

अभियान चला कर विद्युत विभाग ने काटा 106 बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन
संतकबीरनगर। मेंहदावल विकास खंड विद्युत विभाग द्वारा 02 जनवरी से 05 जनवरी तक प्रत्येक उपखण्ड में मेगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बकायेदारो का विद्युत विच्छेदन, तथा अनियमितता पर कार्यवाही और खराब मीटरो को बदलने का कार्य कराते हुए अधिकाधिक उपभोक्ताओं तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ पहुँचाना है। 3 जनवरी को अधिशासी अभियन्ता ई० पी०के० गुप्ता के नेतृत्व में बेलहर उपखण्ड के अन्तर्गत दुर्गजोत गाँव और आस पास के चौराहे पर अभियान चलाया गया जिसमे इस अभियान के अन्तर्गत 106 बकायेदारो का विद्युत कनेक्शन काट गया जिनका सम्पूण बकाया लगभग 21 लाख था। अभियान में 4 परिसरों का 09 कि०वा० लोड बढाया गया तथा 48 का एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण हुआ और 11.00 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। एक्सईएन पी के गुप्त ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि ओटिस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है। अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस का सहयोग भी लिया गया। अभियान में उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष मिश्रा, अवर अभियन्ता गनेश मिश्रा, बिलिंग एजेन्सी के रीडर और संविदा कर्मी सहित 26 कर्मी मौजूद रहें।