आत्म हत्या का प्रयास करने वाले किशोर की इलाज के दौरान मौत

आत्म हत्या का प्रयास करने वाले किशोर की इलाज के दौरान मौत
धनघटा – संतकबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरडाड़ी में पिछले 22 जुलाई की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले 15 वर्षीय किशोर की सोमवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरडाड़ी में पिछले 22 जुलाई की शाम राम प्रवेश का 15 वर्षीय बेटा राजू ने परिवार के सदस्यों से क्षुब्ध होकर छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। लेकिन इस बीच घर के लोग राजू को फंदे से लटकता देख लिए। परिजन बचाव के लिए कमरे में दौड़कर पहुंचे और फौरन किशोर को फंदे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक किशोर की हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन किशोर को तत्काल सीएचसी हैंसर ले गए। जहां डक्टरों ने किशोर की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल व बाद में मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान किशोर की हालत गंभीर बनी हुई थी। सोमवार की सुबह किशोर ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।