आमी नदी में डूबी महिला, झाड़-फूंक कराने आई थी मलंग बाबा स्थान !

आमी नदी में डूबी महिला, झाड़-फूंक कराने आई थी मलंग बाबा स्थान !
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तलाश जारी ।
संत कबीर नगर- बेलहर कला थाना क्षेत्र के पड़रिया सिवान में स्थित मलंग बाबा स्थान के पीछे शनिवार शाम एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला सकीना पत्नी जहीर अहमद उम्र लगभग 30 वर्ष, ग्राम सेमरियावां, थाना दुधारा, जनपद संत कबीर नगर की निवासी थी । मिली जानकारी अनुसार महिला झाड़-फूंक कराने मलंग बाबा के स्थान पर आई थीं तथा उमस भरी गर्मी से राहत पाने हेतु महिला मजार के पीछे आमी नदी में हाथ पैर धोने गई थी।
इस दौरान महिला का अचानक पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गईं।
घटना लगभग शाम 4:00 बजे की है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और इसकी सूचना तत्काल बेलहर कला पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलहर कला पुलिस व एसडीएम मेहदावल द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की गई, बावजूद देर शाम तक महिला के बॉडी का पता नहीं चल सका । मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है तथा खोजबीन जारी है ।
इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम मेहदावल संजीव राय, थाना प्रभारी बेलहर कला श्याम मोहन के साथ में भारी पुलिस फोर्स एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे ।