आमी आरती कर मनाई अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दि

आमी आरती कर मनाई अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दि !
मगहर । संतकबीर नगर –
अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दि के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत शनिवार की सांय कबीर चौरा स्थित आमी नदी तट पर आमी आरती की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम ललित चौधरी व विशिष्ठ अतिथि महंत विचार दास रहे।
आमी आरती के पश्चात महंत विचार दास ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी है। इन्हें सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व है। नदियों के बगैर धरा पर जीव के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, विजय गौड़, अरुण गुप्ता, धीरज मिश्रा, टी एन वर्मा, अतुल श्रीवास्तव, अमर निषाद, कृतेश पासवान , अरविंद दास, केशव दास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे