आमसभा की बैठक का निर्णय , अंतिम कार्य दिवस को रहेगा कार्य बहिष्कार
आमसभा की बैठक का निर्णय , अंतिम कार्य दिवस को रहेगा कार्य बहिष्कार
-जनपद बार एसोसिएशन की सम्पन्न हुई बैठक
संत कबीर नगर । जनपद बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी एवं आम सभा की बैठक गुरुवार को अधिवक्ता चैम्बर में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता नव निर्वाचित अध्यक्ष शशि कुमार ओझा तथा संचालन महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह ने किया । बैठक में अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय की स्थापना , बार एसोसिएशन द्वारा ही वकालतनामा का विक्रय किए जाने तथा अंतिम कार्य दिवस को कार्य बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया ।
जनपद बार एसोसिएशन का चुनाव बीते एक अक्टूबर तथा शपथ ग्रहण आठ अक्टूबर को सम्पन्न हुआ था । नव निर्वाचित कार्यकारिणी एवं आम सभा की यह पहली बैठक रही । बार के महामंत्री राणा रविन्द्र सिंह ने कहा कि बैठक अधिवक्ताओं के लिए पुस्तकालय स्थापित करने , वकालतनामा बार द्वारा विक्रय किए जाने अथवा ट्रस्ट द्वारा विक्रय किए जाने और अंतिम कार्य दिवस को कार्य बहिष्कार रखे जाने समेत तीन विन्दुओं पर आहूत की गई थी । इन तीन विन्दुओं पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने बेबाकी से अपना सुझाव व्यक्त किया । महामंत्री ने बताया कि कुछ अधिवक्ता ट्रस्ट के माध्यम से वकालतनामा विक्रय किए के पक्ष में थे । परन्तु बहुमत से तीनों प्रस्ताव पारित हुए । अध्यक्ष शशि कुमार ओझा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने उपभोक्ता फोरम को जर्जर भवन से हटाकर कलेक्ट्रेट के निकट स्थापित करने की मांग किया । उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता करके समाधान कराया जाएगा । इस दौरान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां , सदस्य दिनेश चन्द्र राय , कृष्ण मोहन मिश्र , सुभद्रनाथ राय , कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय , वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्र भूषण मणि , तुफैल अहमद खां , पूर्व अध्यक्ष नवनीत कुमार पांडेय ,पूर्व महामंत्री सुनील कुमार पांडेय , शत्रुघ्न यादव , सुधीर कुमार श्रीवास्तव , राम अवतार यादव समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
