आज का भारत लाइव की प्रथम वर्षगांठ – अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ ।

Oplus_16908288
आज का भारत लाइव की प्रथम वर्षगांठ – अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ !
संत कबीर नगर-
चैनल के प्रथम वर्षगांठ पर आज का भारत लाइव अपनी इस खुशी को संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद अद्यौगिक क्षेत्र स्थित संत कबीर अनाथ आश्रम के बच्चों में फल वितरण कर मनाया।
जैसा कि आप जानते हैं कि आज का भारत लाइव सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से एक वर्ष से जन समस्या की आवाज़ बनकर उभरा है , वहीं शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया है। इस अवसर पर चैनल के संपादक पवन कुमार भारती ने कहा कि इन बच्चों के साथ हमें ये खुशी मना कर बहुत अच्छा लग रहा है।
वहीं चैनल के ब्यूरो चीफ कैलाश पति मौर्य ने कहा किसी भी कारण से ये बच्चे परिवार से दूर हो गये हैं उनके साथ खुशी का यह पल अविस्मरणीय रहेगा। बच्चे फल पाकर काफी खुश थे।
इस अवसर पर चैनल के प्रधान संपादक – श्री सागर सिंह संपादक- पवन कुमार भारती, ब्यूरो प्रमुख – कैलाश पति मौर्य, शिकायत निवारण अधिकारी – रंजीत विश्वकर्मा , ब्यूरो चीफ गोरखपुर – रवि चंद्र निषाद समेत सभी पदाधिकारि व सभी सदस्य गण उपस्थित रहें ।