गौशाला में कार्यरत कर्मियों को गर्म कपड़े दिए

*_गौशाला में कार्यरत कर्मियों को गर्म कपड़े दिए।_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*
रिसिया बलभद्दर पुर और भैसहा गौ शाला में कार्यरत कर्मियों को संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि तथा सुरेश कुमार गौतम खंड विकास अधिकारी रिसिया ने गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया।
दोनो ग्राम पंचायत की गौशालाओं में नए वर्ष के दिन जाकर प्रमुख प्रतिनिधि और बी डी ओ ने व्यवस्था को जांचा और परखा,तथा पशुओं को चारा भी खिलाया,तथा गायों की सेवा कर उन्हें ठंड से बचाने के लिए अलाव के साथ गर्म चारा पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए,सभी कर्मियों को गर्म कपड़े भी दिए,तथा पशुओं को खुले में न रखने की हिदायत भी दी है।इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी महेश मिश्रा, सरोज कुमार सिंह, मौजूद रहे।