बहराइच 03 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में लाभार्थियों को वितरित किये गये डैमो चेक
*_बहराइच 03 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में लाभार्थियों को वितरित किये गये डैमो चेक_*
*_आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मिली टैबेलेट की सौगात_*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*
*_आज का भारत लाइव_*

बहराइच 28 मार्च। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन के अन्तिम सत्र में एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी ने अन्य गणमान्य संभ्रान्तजन तथा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व अन्य स्वःरोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, ओ.डी.ओ.पी. प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट तथा आईटीआई प्रशिक्षित लाभार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री बृजमोहन मतंगिलिया, नगर अध्यक्ष दीपक सोनी उर्फ दाऊ जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, युवा अध्यक्ष अमन अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी श्री चौधरी ने कहा कि रिफार्म, परफार्म, ट्रांसफॉर्म का मंत्र, बेहतर संसाधन एवं कानून व्यवस्था का परिणाम है कि निवेशकों का भरोसा लौटा है। उन्होंने कहा कि आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश अचीवर स्टेट है। देश का बेस्ट निवेश गंतव्य दुनिया भर के निवेशकों की भारत में पहली पसंद उत्तर प्रदेश है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में ओ.डी.ओ.पी. वित्त पोषण योजनान्तर्गत दिसम्बर 2024 तक 17,041 लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुए रू. 72,744 लाख मार्जिन मनी वितरित कर 2,54,887 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 28,419 लाभार्थियों को लाभान्वित कराते हुए रू. 81,965 लाख की मार्जिन मनी वितरित कर 2,27,352 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाते हुए देश व प्रदेश के विकास में सहभागी बने।
कार्यक्रम के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार मसन्द द्वारा बैंकिंग से संबंधित सेवाओं, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी द्वारा श्रम विभाग की योजनाओं, प्राचार्य पालीटेक्निक तथा प्रिंसिपल आईटीआई के प्रतिनिधि द्वारा शिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
