टायर के फटने से अनियन्त्रित ट्रेलर मकान से टकराई ।

*संत कबीर नगर -*
*टायर के फटने से अनियन्त्रित ट्रेलर मकान से टकराई ।*
आज दिनांक 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 8 बजकर 45 मिनट के आसपास बस्ती के तरफ से आ रही सीमेंट से लदा ट्रेलर जिसका गाड़ी न0 – UP 53 ET 0265 का अगला दाहिना फट जाने से ट्रेलर का सन्तुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रेलर हाइवे की रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड को पार करके करीब 20 मीटर दूर बने मकान से जाकर टकरा गई । जिससे कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से चिपक गया। जिससे ड्राईवर गाड़ी के अन्दर फस गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पहुंचा तथा स्थानीय लोगों के मद्दत से ट्रेलर को खाली किया। तथा क्रेन की मद्दत से ट्रेलर को पीछे खीच कर ड्राईवर को बाहर निकाला गया। ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गया । ड्राईवर से पूछने पर उसने अपना नाम सदरे आलम कुशीनगर निवासी बताया । ड्राईवर को एम्बुलेन्स की मद्दत से जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल के डाक्टरो ने बताया कि ड्राईवर के बाये पैर मे फ्रेक्चर हो गया है। *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*