चाइनीज लहसुन पर अंकुश लगाने के लिए लहसुन थोक विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण।

संत कबीर नगर –
चाइनीज लहसुन पर अंकुश लगाने के लिए लहसुन थोक विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण।
संत कबीर नगर आज दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार के नेतृत्व में कथित चाइनीज लहसुन पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवीन फल मण्डी खलीलाबाद के थोक लहसुन विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर लहसुन की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान मंडी में लोकल लहसुन की बिक्री होते पायी गई तथा कथित चाइनीज लहसुन की बिक्री होते नहीं पाई गई। साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वह चाइनीज लहसुन की बिक्री कदापि न करें ।
इस अवसर पर मिश्री लाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मण्डी सचिव, मण्डी निरक्षक आदि उपस्थित रहे।