छपरा में ट्रेन से गिरकर मगहर के युवक की मौत

संतकबीर नगर- छपरा में ट्रेन से गिरकर मगहर के युवक की मौत !!
संतकबीर नगर – मगहर !! मगहर कस्बे के तेली टोला निवासी छपरा बिहार में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह सूचना पुलिस के जरिये परिजनों को हुई तो परिवार में मुसीबतो का पहाड़ व कोहराम मच गया। परिजन सूचना मिलते ही सभासद के घर पहुंच गये। वहां से जानकरी लेकर शव को लेने के लिए रवाना हो गये।
नगर पंचायत मगहर के तेली टोला वार्ड सभासद आतिफ ओबैद ने बताया कि 27 वर्षीय युवक गणेश पुत्र मतई रोजी रोटी के सिलसिले में छपरा बिहार गया था। इनके ट्रेन से गिरकर मौत की सूचना जिन्हे सोमवार को छपरा पुलिस के मगहर चौकी को मिली। यह जानकारी उन्होने परिजनो को दी तो अचेत हो गये। परिवार के रोने लगे और आस- पास के लोगो ने ढांढस बंधाया। जिसके बाद परिजन लाश को लेने छपरा रवाना हो गये। सभासद आतिफ ओबैद ने बताया कि मृतक चार भाईयो में सबसे छोटा था। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और परिवार के लोग मृदुल भाषी है। जो मेहनत मजदुरी कर परिवार का भरण पोषण करते है।