बस्ती-घायल गौवंश का भाजपा नेता देवानंद पांडेय व इनकी टीम ने इलाज कराकर भिंजवाया गौशाला

बस्ती-घायल गौवंश का भाजपा नेता देवानंद पांडेय व इनकी टीम ने इलाज कराकर भिंजवाया गौशाला !!
बस्ती- विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम जाफर जोत में सड़क दुर्घटना में एक गौवंश घायल होकर तड़फ रहा था। उसी समय भाजपा नेता देवानंद पांडेय अपने साथियों के साथ कहीं जा रहें थे। तभी बुरी तरह से घायल व छटपटा रहें बछड़े पर भाजपा नेता देवानंद पांडेय की नजर पड़ी। अपनी टीम के साथ गौवंश के पहुँचे और पशु चिकित्साधिकारी साऊंघाट को फोन कर मौके पर बुलवाकर इलाज करवाया गया। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को फोन कर घटना की सूचना दिया। जिस पर खंड विकास अधिकारी ने तत्काल ग्राम सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव को कैटल वाहन के साथ मौके पर भेजा गया। इधर पशुचिकित्साधिकारी डॉ० डीके चौधरी द्वारा घायल गौवंश का इलाज किया जा रहा था। घायल गौवंश के इलाज के वाद ग्राम सचिव, सफाई कर्मियों की टीम तथा भाजपा नेता देवानंद पांडेय द्वारा मझौंआ जगत के गौशाला में घायल गौबंश को ले जाया गया। जहाँ पर देवानंद पांडेय ने डॉ० डीके चौधरी से अपील किया हैं कि ठीक हो जाने तक इसका इलाज नियमित चलता रहें।
क्षेत्र के लोगो ने भाजपा नेता देवानंद पाण्डेय, ग्राम सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव, सक सतीश कुमार, रमेश चौहान, सुंदर चौहान, राजन शुक्ला, शिव कुमार, अजय सिंह गौतम व डॉ० डीके चौधरी को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया है।