बाबरी मस्जिद की बरसी पर रही कड़ी सुरक्षा व्यावस्था !!

बाबरी मस्जिद की बरसी पर रही कड़ी सुरक्षा व्यावस्था !!
संतकबीर नगर- मगहर ! 6 दिसम्बर बाबरी मस्जिद की बरसी पर सुरक्षा व्यावस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही। इस दौरान सुरक्षा को लेकर जगह – जगह पुलिस के जवान मौजूद रहे और निगरानी में लगे रहे थे।
आयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद छः दिसम्बर 1992 को शहीद कर दिया गया था। इसकी बरसी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। जमे के दिन बरसी होने पड़ जाने के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मगहर कस्बे के धार्मिक स्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस के जवान वहां तैनात रहे। जिसकी निगरानी मगहर चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल करते रहे। जिन्होंने समय समय पर शेरपुर में स्थित शीशा वाली मस्जिद, काजीपुर में जामा मस्जिद, मछली बाजार की मस्जिद सहित अन्य जगहो का जायजा लेते रहे और पेट्रोलिंग करते हैं।