DM,SP तथा ADM ने विद्युत सविदा कर्मी एवं एजेंसी होल्डर के साथ की बैठक

*DM,SP तथा ADM ने विद्युत सविदा कर्मी एवं एजेंसी होल्डर के साथ की बैठक ।
* श्रीमान जिलाधिकारी महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, ADM सर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे देर शाम जनपद के विद्युत सविदा कर्मी एवं एजेंसी होल्डर के साथ बैठक कर शासन के निर्देश कों स्पष्ट रूप मे बताया गया। जनहित मे सभी अपनी सेवा दे यदि किसी कों कोई समस्या हों तो व्यक्तिगत मिले नियमानुसार निस्तारण किया जायेगा।