सीज होने के तीन दिन बाद खुली पैथालोजी व क्लिनिक, बनी चर्चा

सीज होने के तीन दिन बाद खुली पैथालोजी व क्लिनिक, बनी चर्चा !!
संतकबीर नगर – मगहर! नगर पंचायत मगहर में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। जिसके बाद मेडिकल संचालको में हडकम्प मच गई थी। इस दौरान कस्बे में चल रही अवैध पैथालोजी सहित चार क्लीनिक को सीज कर दिया गया था। जो कार्रवाई के तीन दिन बाद खुल गई। इसे लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जो तीन दिन पहले मानक विहीन थे। कार्यवाही के बाद मानको पर कैसे खरा उतर गये और सीज हुई क्लीनिक व पैथालोजी खुल गई। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
नगर पंचायत मगहर में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन, डा. मुबारक अली, राजेन्द्र कुमार पटेल, शशिभूषण वर्मा ने कस्बे में संचालित मेडिकल सेन्टरों, पैथालोजी व हास्पिटलों की जांच की थी। जांच के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन ने लाईफ पैथालोजी व बंगाली डाक्टरो के बिना पंजीकरण के संचालित पाये जाने पर सील बंद करने की कार्रवाई की गई। इन तीन दिनों में सीज हुई क्लिनिक व पैथालोजी ने सारे मानक पूरे कर दिये और यह खुल गई। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम रतन ने बताया कि मैं बाहर हूं इस बारे में जानकारी नही है।