बहराइच बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर हिंदू संगठनों ने रैली निकाल कर जताया विरोध, मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बहराइच बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर हिंदू संगठनों ने रैली निकाल कर जताया विरोध, मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
बहराइच, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार जिले में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया। रैली में महामंडलेश्वर से लेकर आम आदमी शामिल हुए। सभी ने बंगलादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाए जाने की मांग करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से लगातार हिंदुओं पर हमला हो रहा है। हाल ही में इस्कॉन मंदिर के सदस्य पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में जिले के लोगों और हिंदू संगठनों में नाराजगी है। जिसके खिलाफ मंगलवार को हिंदू आक्रोश रैली शहर के गेंदघर से निकाली गई।
आक्रोश रैली में महामंडलेश्वर महंत रवि गिरी महाराज, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष पति श्यामकरण टेकडीवाल, विधायक प्रतिनिधि बलहा आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहिपुरवा जितेंद्र मदेशिया, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य के अलावा आम आदमी शामिल हुए। हिंदू आक्रोश रैली गेंदघर से शुरू होकर छावनी बजार, घंटाघर, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने बंगलादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सभी ने सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के सुरक्षा की मांग की। हिंदू आक्रोश रैली में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही। काफी संख्या में महिलाओं ने भी विरोध दर्ज कराया। विरोध रैली को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
