दीप मालाओं की अनुपम छटा से रोशन हुआ बाबा भंगेश्वरनाथ मंदिर का पोखरा

दीप मालाओं की अनुपम छटा से रोशन हुआ बाबा भंगेश्वरनाथ मंदिर का पोखरा
-11 हजार दीयों से प्रकाशमान घाटों की मनोहारी दृश्य के लिए उमड़ा जन सैलाब
-काशी से पधारे संतों ने किया महाआरती
बखिरा , संत कबीर नगर । दीपावली पर्व के दृष्टिगत बखिरा स्थित बाबा भंगेश्वर नाथ मंदिर पोखरे को सोमवार को दीप मालाओं से सजाया गया । सूरज के ढलते ही मंदिर का पोखरा दीयों के प्रकाश से जगमगा उठा । घाटों पर 11 हजार दीप मालाओं के प्रकाश से ऐसा मनोहारी व विहंगम दृश्य उत्पन्न हुआ कि हर कोई इस पल को अपने हृदय में उतारने के लिए आतुर नजर आया । रोशनी से नहाए इस दृश्य को देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा । आवागमन रुक सा गया था । बनारस से आए संतों ने शंख ध्वनि के साथ महाआरती किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि इस शिव मंदिर के पोखरे का सुन्दरीकरण मेरा सपना था । दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने से सुखद अनुभूति हो रही है । क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता हूं । जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा । कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए अध्यक्ष आमिर अंसारी ने हर संभव प्रयास किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहले और आज के पोखरे में काफी परिवर्तन आ चुका है । पोखरे का यह स्वरूप देखकर सहसा विश्वास नहीं हो रहा है कि यही वह पोखरा है । इस मौके पर ईओ आदित्य प्रकाश , मनिराम यादव , जलधारी सिंह , डॉ हरिओम बक्शी , अर्जुन चौधरी , राजेश गुप्ता , आकाश गौरव सिंह ,आदर्श पाठक , शम्भू सिंह , दिगन्त श्रीवास्तव , विशाल सिंह , रवि पाठक,आशुतोष सिंह,देवेश सिंह,गुलशन साहनी,हेमंत गौड़ समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।