महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष,
*महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मिशन वात्सल्य योजना, महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मिशन वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बैठक आयोजित* संत कबीर नगर 28 अक्टूबर 2024। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), मिशन वात्सल्य योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अऩ्तर्गत ऐसे प्रकरण जिनमें पीड़िताओ के बैंक खाते प्राप्त हो गये है उन्हे यथाशीघ्र भुगतान हेतु पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिये। जिन प्रकरणो में पीड़िताओ के खाते प्राप्त नही हुए है उन प्रकरणो में यथाशीघ्र बैंक खाता प्राप्त करते हुए प्रकरणो का निस्तारण कराया जाये। पति की मृत्यु परान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 118 लम्बित आवेदन पत्रो की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सत्यापन हेतु लम्बित आवदेन पत्रो का सत्यापन कराते हुए उसका भी निस्तारण कराये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में सत्यापन होकर प्राप्त हुए 20 आवेदन पत्रो की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी और पूर्व में स्वीकृत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अन्तर्गत लाभ पा रहे लाभार्थियो का सत्यापन सम्बन्धित बीडीओ/एस0डी0एम0 से कराते हुए पात्र लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम छमाही की धनराशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत में सत्यापन होकर प्राप्त हुए 67 आवेदन पत्रो की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 113 लम्बित आवेदन पत्रो की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा सत्यापन हेतु लम्बित आवदेन पत्रों का सत्यापन कराते हुए उसका भी निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया गया तथा योजनान्तर्गत चिकित्सा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन पत्र भरवाये जाने का निर्देश दिया गया। मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड के स्तर पर लम्बित प्रकरणो की समीक्षा की गयी, लम्बित प्रकरणो को निस्तारण किये जाने की अपेक्षा की गयी एवं शासनादेश में विहित प्राविधान के अनुसार नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर बच्चों की देख-रेख हेतु “वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति” का गठन कराये जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
