डीएम की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण “डूडा” (शासी निकाय) की बैठक का हुआ आयोजन

0

डीएम की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण “डूडा” (शासी निकाय) की बैठक का हुआ आयोजन

शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास पूर्ण नही करने वाले लाभार्थियों को नोटिस देते हुए रिकवरी कराना सुनिश्चित करे अधिकारी-डीएम

संत कबीर नगर: जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेकश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित संस्था को निर्देशित किया कि पी0एम0ए0वाई0 शहरी में जिले में 219 लोग ऐसे है जो लोग अभी तक आवास नही कंपलीट कराया गया उनको नोटिस देते हुए रिकवरी की कारवाही करना सुनिश्चित करे। पीएम स्वनिधि योजना में प्रथक किस्त, द्वितीय किस्त, तृतीय किस्त लोन में धर्मसिंहवा, खलीलाबाद, मेहदावाल की प्रगति खराब होने पर संबधित ईओ और एलडीएम को निर्देश दिया की एक सप्ताह में प्रगति 100 प्रतिशत कराए तथा वेंडर्स प्रोफाइलिंग और उनके फैमली प्रोफाइलिंग मेहदावल और मगहर की प्रगति अत्यंत खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह में सभी नगर निकायों को 80 प्रतिशत से ऊपर प्रोफाइलिंग करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लिए एसएचजी मार्ट बनाए जाने के लिए एसएचजी के लिंकेज करने का निर्देश दिये
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, पीओ डूडा प्रेमेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका अवधेश भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, ज्ञानेन्द्र शुक्ला प्रबंधक डूडा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...