बहराइच- 18 जनवरी को समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित होंगे शिविर।
Oplus_16908288
18 जनवरी को समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित होंगे शिविर।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एडीएम ने की बैठक।
बूथ लेबिल अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनायी जायेगी मतदाता सूची।
नागरिकों से प्राप्त किये जायेंगे प्रारूप 6, 7 व 8।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 14 जनवरी।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को 18 जनवरी 2026 (रविवार) को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी.एल.ओ. द्वारा अपने मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाया जाना है। इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की बूथ लेबिल एजेन्ट को निर्देशित कर दें कि वे भी 18 जनवरी को बूथ पर उपस्थित रहकर नागरिकों को प्रपत्र भरवाने में सहयोग प्रदान करें। एडीएम श्री कुमार ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा की कि वे भी अपने स्तर से आमजन को जागरूक करें।
श्री कुमार ने बताया कि जनपद के नागरिक आलेख्य मतदाता सूची में विद्यमान किसी नाम पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित करवाने हेतु प्रारूप-7 तथा किसी प्रविष्टि, मतदाता फोटो पहचान पत्र में संशोधन, निवास परिवर्तन व दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु प्रारूप-8 (घोषण पत्र के साथ) में आवेदन कर संबंधित बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो गये हैं, वह फार्म-06 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर संबंधित बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु आयोग की वेबसाईट वोटर्स डाट इसीआई डाट जीओवी डाट इन एवं ईसीआईएनईटी मोबइल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन फार्म-06 के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
श्री कुमार ने बैठक के माध्यम से जनपद के नागरिकों को सुझाव दिया है कि 18 जनवरी 2026 को अपने नज़दीकी मतदेय स्थल पर जाकर 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची को चेक कर लें, यदि किसी नागरिक का नाम आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है अथवा किसी मतदाता का नाम किसी कारण से आलेख्य मतदाता सूची में सम्मिलित होने से रह गया है, पदाभिहित स्थलों (मतदान केन्द्रों) पर पदाभिहित अधिकारी/बी.एल.ओ., तहसील कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से फार्म प्राप्त कर फार्म भरकर घोषणा पत्र के साथ बी.एल.ओ. को प्राप्त करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आयोग की वेबसाईट वोटर्स डाट इसीआई डाट जीओवी डाट इन एवं ईसीआईएनईटी मोबइल ऐप के माध्यम से भी फार्म-6, 7 व 8 घोषणा पत्र सहित आनलाइन सबमिट किया जा सकता है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामन्त्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई) के महासचिव हमज़ा शफीक, भारतीय बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक सुखराम प्रजापति, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ज़फर उल्ला खां बन्दी, आम आदमी पार्टी के मन्त्री अनुज कुमार पाठक व अपना दल एस के प्रदेश महासचिव विधिमंच सन्दीप चौरसिया मौजूद रहे।
