बहराइच- डिजिटल भारत विकसित भारत की परिकल्पना गांवों में अब साकार हो रही- सांसद आनंद गौड़।
Oplus_16908288
डिजिटल भारत विकसित भारत की परिकल्पना गांवों में अब साकार हो रही- सांसद आनंद गौड़।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया- बहराइच।
रिसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत बड़गांवा में आयोजित जन जागरण चौपाल के मुख्य अतिथि सांसद डॉ आनंद गौड़ रहे, और विशिष्ट अतिथि रण विजय सिंह उपाध्यक्ष भाजपा और प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल रहे,तथा अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद बी डी ओ रिसिया ने किया , संचालन सरोज सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने किया ।

विकसित भारत _जी राम जी पर लगी जन जागरण चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद बहराइच ने बताया कि अभी तक कांग्रेसी शासन में सरकारी योजनाओं के नाम परिवार के लोगों पर रखे जाते थे, योजनाएं धरातल पर आने से पहले खत्म हो जाती थी , वह अब अब मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है , मोदी जी ने मनरेगा को बोला जै राम जी और आपके लिए हो गया जी राम जी, जिओ टैग तथा डिजिटल ऐप के जरिए योजनाएं चल रही है ।इसके अलावा अब बोआई और कटाई के दौरान मजदूरों से कार्य नहीं लिए जाएंगे, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी के बारे में बताया कि प्रदेश की सरकार में अब विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर गांवों का काया कल्प किया, गरीबों को ऊपर उठाया, जल से सिंचाई, सड़को से विकास तथा अनाज के भंडारण पर बहुत कार्य किए है ।

इसके पूर्व प दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर सचिव महेश मिश्रा, महेश अग्रवाल, , रमा शंकर सिंह, प्रदीप वर्मा प्रधान बड़गांवा, पप्पू वर्मा, शिव कुमार वर्मा, पूरन वर्मा सहित मौजूद रहे ।
