बहराइच- भूमि अर्जन कार्यों की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक ।

0

भूमि अर्जन कार्यों की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक।

विभागों को अधिग्रहण कार्यों में तेजी लाने के दिये गये निर्देश।

रिपोर्ट – दिलशाद अहमद

आज का भारत लाइव

बहराइच 12 जनवरी।

जिले में संचालित योजनाओं के भूमि अर्जन कार्याे की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के निर्माण हेतु ली गयी भूमि तथा उसमें स्थित परिसम्पत्तियों के मुआवजे का भुगतान शीघ्र करवाया जाय। अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि परिसम्पत्तियों के प्रतिकर हेतु अवशेष प्रतिकर धनराशि जो अभी उपलब्ध नही करायी गयी है शीघ्र उपलब्ध करायी जाये।

बैठक के दौरान एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि जो भूमि वन विभाग के नाम होना है उसका प्रस्ताव उप जिलाधिकारी नानपारा को तत्काल उपलब्ध कराया दिया जाय तथा चिंन्हित भूमि के समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु जे.सी.बी. संख्या को बढ़ाया जाय। बहराइच बाईपास के निर्माण हेतु भू-अधिग्रहण कार्य में हो रहे विलम्ब के प्रति सहायक अभियंता लो.नि.वि. को कडे निर्देश दिये गये तथा यह भी निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन प्रस्ताव पुर्नपरीक्षण के उपरान्त तत्काल विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 

डीएम ने बताया कि बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु धारा-11 की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिसूचना में उल्लिखित भू-भाग में स्थित परिसम्पत्तियों का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया जाए। डीएम श्री त्रिपाठी ने भूमि अधिग्रहण कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश देते हुए सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन कार्य में कही भी शिथिलता न बरती जाए एवं तहसीलों से राजस्व अभिलेख उपलब्ध कराने में भी विलम्ब न किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप मुख्य अभियन्ता निर्माण/सामान्य पूर्वाेत्तर रेलवे गोरखपुर, प्रबन्ध निदेशक एन.एच.ए.आई., अपर जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ, अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड- प्रथम व चतुर्थ, अधि.अभि. एन.ई.आर., अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता, रेलवे गोरखपुर, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार महसी व नानपारा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...