गोरखपुर - सेवानिवृत्त लेखपाल के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।
Oplus_16908288
सेवानिवृत्त लेखपाल के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ।
एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल।
गोरखपुर -
एम्स थाना क्षेत्र के रजही गांव में दो जनवरी की शाम सेवानिवृत्त लेखपाल के घर हुई 84 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में शनिवार की भोर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। क्राइम ब्रांच और एम्स थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुसम्ही जंगल के पास मुठभेड़ के दौरान लूट में शामिल बदमाशों को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान राम रक्षा उर्फ तेजू यादव, निवासी विस्तार नगर बरगदवा, के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं, देवेंद्र निषाद उर्फ डायना, निवासी रमसरिया टोला, रजही, पुलिस से बचने के प्रयास में बाइक से भागते समय पेड़ से टकरा गया, जिससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि बदमाशों ने खुद को घिरता देख .315 बोर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राम रक्षा घायल हो गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, 30 हजार रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं।
