संत कबीर नगर- प्रधानाध्यापक के स्थानान्तरण को निरस्त करने की मांग ।

0

Oplus_16908288

प्रधानाध्यापक के स्थानान्तरण को निरस्त करने की मांग ।

पौली स्थित बगही के ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार।

धनघटा – सन्तकबीर नगर ।

खण्ड शिक्षा क्षेत्र पौली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के स्थान्तरण स्थगित करने को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को पत्र सौंपा है। एमसीसी अध्यक्ष सुदर्शन यादव, अंकित, आकाश, राहुल, नीलम देवी, राजन प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि द्वारा भेजे पत्र में कहा कि विद्यालय पर कार्यरत प्रधानाध्यापक विपिन कुमार वर्मा विगत कई वर्षों से पूर्णनिष्ठा, ईमानदारी के साथ विद्यालय का संचालन किये जाने शिक्षण कार्य बेहतर हुआ। उनके कार्यकाल में विद्यालय की शैक्षिक स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, स्वच्छता तथा शैक्षिक वातावरण में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। विद्यालय की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए आसपास प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराया। पत्र में बताया गया कि कर्मठ एवं लोकप्रिय प्रधानाध्यापक का स्थानान्तरण अन्यत्र कर देने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होगा। गाव के सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। प्रधानाध्यापक द्वारा स्वयं से विद्यालय में बैठने के लिए डेक्स, बेंच, इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरा, स्मार्ट टीवी, बालिक/बालिका के लिए अलग-अगल मूत्रालय एवं शौचालय निर्माण स्वयं के पैसे से करा कर मिशाल पेश किया गया। गांव के समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन अभिभावक शिक्षक समन्वयक तथा विद्यालय विकास से जुड़ें कार्यों को अत्यन्त सफलता के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। उनके स्थानान्तरण से विद्यालय में शैक्षिक अव्यवस्था उत्पन्न होने की सम्भावना है। ग्रामीणों ने स्थान्तरण स्थगित करने की मांग किया है। ग्रामीणों के पत्र पर एडीएम ने बीएसए को समुचित कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...